मधुबाला ने ऐसे किया था दिलीप कुमार से प्यार का इजहार, भेजा था गुलाब का फूल - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

मधुबाला ने ऐसे किया था दिलीप कुमार से प्यार का इजहार, भेजा था गुलाब का फूल

मधुबाला ने ऐसे किया था दिलीप कुमार से प्यार का इजहार, भेजा था गुलाब का फूल

<-- ADVERTISEMENT -->



मधुबाला बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार रहे, जिनका हर कोई दीवाना हुआ करता था. मधुबाला के चाहने वालों की कमी नहीं थी. लेकिन उनका दिल दिलीप कुमार पर आ गया था. मधुबाला और दिलीप कुमार फिल्म तराना की शूटिंग कर रहे थे.

This-is-how-Madhubala-expressed-love-to-Dilip-Kumar

इसी दौरान मधुबाला दिलीप कुमार के प्यार में पड़ गई. लेकिन मधुबाला में अपने प्यार का इजहार करने की हिम्मत नहीं थी. फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. वह एक अच्छे मौके की तलाश में थी. फिर एक दिन मधुबाला ने दिलीप कुमार को खत लिखा और एक गुलाब भी भेजा.

This-is-how-Madhubala-expressed-love-to-Dilip-Kumar

उस खत में मधुबाला ने लिखा था- अगर आपको भी मुझसे प्यार है तो यह गुलाब रख लीजिएगा. खत मिलने के बाद दिलीप कुमार ने गुलाब का फूल अपने पास ही रख लिया. इस तरह दोनों के प्यार की शुरुआत हुई. हालांकि इन दोनों को एक होने के लिए काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा.

This-is-how-Madhubala-expressed-love-to-Dilip-Kumar

मधुबाला के पिता इस शादी के लिए बिल्कुल भी राजी नहीं थे. इस वजह से इन दोनों की प्रेम कहानी पूरी नहीं हो पाई. हालांकि हिंदी सिनेमा के इतिहास में इन दोनों की प्रेम कहानी हमेशा के लिए दर्ज हो गई. मधुबाला और दिलीप कुमार ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया. इन दोनों की जोड़ी ऑनस्क्रीन बहुत ज्यादा पसंद की गई.


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: