मिठाई की दुकान संभालते थे करण जौहर के पिता यश जौहर, मधुबाला की तस्वीर ने बदली किस्मत - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

मिठाई की दुकान संभालते थे करण जौहर के पिता यश जौहर, मधुबाला की तस्वीर ने बदली किस्मत

मिठाई की दुकान संभालते थे करण जौहर के पिता यश जौहर, मधुबाला की तस्वीर ने बदली किस्मत

<-- ADVERTISEMENT -->


करण जौहर के पिता और बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्देशक एवं निर्माता यश जौहर का जन्म लाहौर में हुआ था। उन्होंने बॉलीवुड में दोस्ताना, मुकद्दर का सिकंदर, अग्निपथ, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया। इस पोस्ट में हम आप को उनके जन्मदिन पर कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं। आई जानते हैं
yash-johar-father-of-karan-johar
देश का विभाजन होने के बाद यश जौहर की फैमिली दिल्ली आ गई और यहां आकर यश जौहर के पिता ने 'नानकिंग स्वीट्स' नाम से मिठाई की दुकान खोली। 9 भाई-बहनों में यश सबसे पढ़े-लिखे थे। इस कारण उनके पिता ने अपने बेटे को मिठाई की दुकान पर बैठा दिया। वह दुकान पर हिसाब किताब करते थे। लेकिन यश जौहर को यह काम करना पसंद नहीं था।
yash-johar-father-of-karan-johar
यश जौहर की मां ने कहा कि बेटा तुम्हारा यहां कुछ नहीं होने वाला। तुम इसलिए मुंबई चले जाओ। यश की मां ने घर से गहने चुरा लिए और पैसे भी गायब कर दिए। चोरी का शक सिक्योरिटी वाले पर गया जिस कारण उसकी पिटाई हुई। यश जौहर मुंबई आ गए ।लेकिन शुरुआती दिनों में उनको काफी संघर्ष करना पड़ा।
yash-johar-father-of-karan-johar
वे टाइम्स ऑफ इंडिया न्यूज़ पेपर में फोटोग्राफर बनना चाहते थे। मधुबाला की एक तस्वीर की वजह से उनका कैरियर बना। बताया जाता है कि उस वक्त यश जौहर अंग्रेजी बोलते थे। मधुबाला उस दौर में किसी को तस्वीर नहीं लेने दे दी थी। लेकिन यश जौहर ने उनसे अंग्रेजी में बातचीत की। इस कारण मधुबाला इंप्रेस हो गई। यश जौहर ने मधुबाला की तस्वीर ले ली और टाइम्स ऑफ इंडिया के ऑफिस पहुंच गए। इसके बाद उनको नौकरी मिल गई।


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: