रानू मंडल को फिल्म मे ब्रेक देने के पीछे सलमान का है कनेक्शन, हिमेश ने कबुली ये बात - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

रानू मंडल को फिल्म मे ब्रेक देने के पीछे सलमान का है कनेक्शन, हिमेश ने कबुली ये बात

रानू मंडल को फिल्म मे ब्रेक देने के पीछे सलमान का है कनेक्शन, हिमेश ने कबुली ये बात

<-- ADVERTISEMENT -->


ranu mondal lifestyle
कभी कोलकाता की रानू मंडल रेल्वे स्टेशन पर भीख मांगकर गुजारा करती थी,अब रातोरात इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी रानू मंडल का नाम हर भारतीय की जुबान पर है.अब रानू मंडल को पहला बॉलीवुड ब्रेक मिल चूका है,और इसका क्रेडिट जाता है एक्टर और सिंगर हिमेश रेशमिया को.लेकिन हिमेश ने ये क्रेडिट न लेते हुए इसका श्रेय सलमान खान के पिता सलीम खान को दिया,हिमेश ने इसका खुलासा खुद किया.
ranu mondal lifestyle

कुछ दिनों पहले रानू मंडल सोनी टीवी के रियालिटी शो सिंगिंग सुपरस्टार में पहुंची थी,वहां उन्होंने अपने मुश्किल भरे सफ़र को शेयर करते हुए कहा की उनके पास रहने के लिए मकान नहीं है,वो स्टेशन पर ही गाना गाकर अपना पेल पालती थी.इस दौरान शो के जज जावेद अली के आग्रह पर उन्होंने 'एक प्यार का नगमा है' गाना सुनाया,इसके बाद उनकी मधुर आवाज सुनकर सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए.यही नहीं उनकी आवाज सुनकर हिमेश ने उनको फिल्म में गाने का ऑफर दिया.
ranu mondal lifestyle

इस बारे में हिमेश रेशमिया ने कहा, आप बहुत सुरीला गति है,मुझे सलमान के पापा हमेशा कहते है की अगर आपको कोई टेलेंट दिखे तो उसे आगे लाने की जरुर कोशिश करे.इसलिए मैं आपसे विनती कर रहा हूँ की आप मेऋ फिल्म में एक गाना गए.इसके बाद उनका गाना 'तेरी मेरी कहानी' के कुछ अंस इन दिनों खूब वायरल हो चुके है.रानू मंडल ने ये गाना हिमेश की आने वाली फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' के लिए गया है.
ranu mondal lifestyle

दोस्तों,वाकई हिमेश रेशमिया ने साबित कर दिया की वो सही मायने में हीरो है,आपको क्या लगता है आपके विचार हमें कमेंट में जरुर बताये और खबर अच्छी लगे तो लाइक और फॉलो करना न भूले.


<-- ADVERTISEMENT -->

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: