सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वे 34 साल के थे. उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया, अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. सुशांत का पोस्टमार्टम हो चुका है और रिपोर्ट आना बाकी है. खबर के मुताबिक, सुशांत ने बेडरूम में हरे कपड़े को फांसी का फंदा बनाया था. उनके घर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
सुशांत सिंह राजपूत ने आखिरी बार एक अभिनेता को कॉल किया था, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया था. इसी वजह से दोनों की कोई बात नहीं हो पाई. सुबह 10:00 बजे लगभग सुशांत ने जूस पिया और अपने कमरे में चले गए. उसके बाद वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकले. नौकर ने आवाज लगाई. लेकिन कोई जवाब नहीं आया.

इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत के कमरे का दरवाजा खोलने के लिए चाबी बनाने वाले को बुलाया गया और किसी तरह दरवाजा खोला गया. अंदर का नजारा देखकर सब हैरान रह गए. सुशांत सिंह राजपूत का शव फंदे पर लटका हुआ था. इसके बाद नौकर ने पुलिस को फोन किया और किसी तरह उनके शव को नीचे उतारा गया.

सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट में उनके अलावा चार लोग और रहते थे, जिनमें दो कुक, एक हाउस हेल्पर और एक आर्ट डिजाइनर भी शामिल है. खबरों के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत पिछले 6 महीनों से डिप्रेशन में थे. उनके घर से तनाव दूर करने वाली कुछ दवाइयां भी पुलिस को मिली है.
Loading...
Post A Comment:
0 comments: