सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उनकी मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर खेल जगत और बॉलीवुड जगत की तमाम हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और शोक व्यक्त किया.
सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है. सोमवार को उनका अंतिम संस्कार हो सकता है. शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की बात सामने आई है. लेकिन डॉक्टरों ने उनके ऑर्गन्स को जांच के लिए जेजे अस्पताल भेज दिया है.
यहां जांच की जाएगी कि उनके ऑर्गन्स में किसी तरह का जहर या ड्रग्स तो नहीं है. सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर कपिल शर्मा ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया. उन्होंने लिखा- आपकी आत्मा को शांति मिले दोस्त.
सुशांत की मौत पर विक्की कौशल ने भी ट्वीट किया और लिखा कि उस दर्द को महसूस नहीं कर सकता जो उन्होंने महसूस किया और उनके परिजन और दोस्त कर रहे हैं. ईश्वर सुशांत के परिजनों और दोस्तों को इस दुख को सहने की शक्ति दे. मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने सुशांत की एक तस्वीर शेयर कर लिखा- ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे.
Post A Comment:
0 comments: