कबीर बेदी आज अपना 72 वां जन्मदिन मना रहे हैं. कबीर बेदी अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में रहे. कबीर बेदी चार शादियां कर चुके हैं. कबीर बेदी की चौथी पत्नी परवीन दोसांझ उनसे उम्र में पूरे 29 साल छोटी हैं. शादी से पहले दोनों एक दूसरे के साथ लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे थे. इन दोनों ने 10 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया.
कबीर बेदी ने अपने 70वें जन्मदिन पर परवीन दोसांझ के साथ शादी की थी. परवीन दोसांझ मॉडल, एक्ट्रेस और टीवी प्रोड्यूसर है. खास बात तो यह है कि कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी उम्र में परवीन दोसांज से 4 साल बड़ी है. कबीर बेदी और परवीन की शादी के लिए पहले उनके घर वाले राजी नहीं हुए थे. हालांकि बाद में सब तैयार हो गए. इन दोनों की शादी में बहुत कम लोग ही शामिल हुए थे.
कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी इस शादी से बिल्कुल भी खुश नहीं थी. उन्होंने परवीन दोसांज को डायन तक कह दिया था. पूजा हमेशा से ही परवीन दोसांझ से नफरत करती हैं. परवीन की वजह से ही पूजा ने अपने पापा कबीर को घर से भी निकाल दिया था.
कबीर बेदी चाहते हैं कि फिर से बच्चे हो. उनकी पहली शादी प्रोतिमा बेदी से हुई थी, जिससे उनके दो बच्चे हुए. प्रोतिमा से अलग होने के बाद कबीर बेदी ने सुसैन हम्फ्रेश से शादी कर ली. लेकिन उनकी यह शादी भी टूट गई. इसके बाद उन्होंने निक्की से शादी की. लेकिन उनकी यह शादी भी ज्यादा दिन तक नहीं टिकी. आखिरकार उन्होंने परवीन दोसांज से शादी कर ली.
Post A Comment:
0 comments: