बीते दिन पूरे देश भर में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2019) का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. बॉलीवुड सितारे भी गणेश उत्सव को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. इस खास मौके पर बॉलीवुड के लगभग सभी सितारों ने इस उत्सव को अपने परिवार के साथ मनाया। गणेश चतुर्थी के दौरान बॉलीवुड के कुछ अभिनेता अपनी बेटी के साथ नजर आए. आइए आपको दिखाते हैं आखिर बेटियों के संग किन-किन सितारों ने गणेश उत्सव का आनंद लिया।
1. सुनील शेट्टी
अभिनेता सुनील शेट्टी गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) के दौरान बेहद ही शानदार लुक में नजर आए. उनका पूरा परिवार उनके साथ था. जैसा कि आप देख सकते हैं सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी इस दौरान बेहद खूबसूरत नजर आ रही है.
2. गोविंदा
अभिनेता गोविंदा हर साल गणेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाते हैं. गोविंदा को हर साल अपने परिवार के साथ इस खास मौके पर देखा जाता है. इस बार भी गोविंदा ने अपने पूरे परिवार के साथ इस खास त्यौहार को मनाया। इस दौरान उनकी बेटी भी उनके साथ नजर आई.
3. नील नितिन मुकेश
अभिनेता नील नितिन मुकेश इन दिनों फिल्म साहो के लिए सुर्खियों में है. गणेश उत्सव के दौरान एक्टर नील नितिन मुकेश ने भी अपने घर को सजाया और त्यौहार की मेजबानी की। यह रुक्मिणी और नील की साथ में पहली गणेश चतुर्थी थी। इस दौरान नील नितिन मुकेश अपनी बेटी को गोद में लिए हुए नजर आए.
Post A Comment:
0 comments: