Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

'दंगल' की छोटी मासूम सी दिखने वाली 'बबीता फोगाट' बड़ी होकर दिखती हैं बेहद ग्लैमरस

'दंगल' की छोटी मासूम सी दिखने वाली 'बबीता फोगाट' बड़ी होकर दिखती हैं बेहद ग्लैमरस

<-- ADVERTISEMENT -->




'दंगल' की छोटी मासूम सी दिखने वाली 'बबीता फोगाट' बड़ी होकर दिखती हैं बेहद ग्लैमरस

आमिर को बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है। इन्होंने कई फिल्में दीं। इनमें से एक है साल 2016 में हुई फिल्म 'दंगल'। फिल्म की कहानी से लेकर इसके किरदारों की खूब चर्चा हुई थी। अगर आपने ये फिल्म देखी है तो आपको 'दंगल' में बबीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वालीं सुहानी भटनागर जूर याद होंगी। इनकी मासूमियत ने लोगों का दिल जीत लिया था।

फिल्म में छोटी और मासूम सी दिखने वाली सुहानी अब बड़ी हो गई हैं। आमिर खान की बेटी बबीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वालीं सुहानी भटनागर को इतने सालों के बाद देखकर हर कोई हैरान है। लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि ये वहीं छुटकी सी सुहानी हैं।

सुहानी भले ही एक्टिंग के करियर में एक्टिव नहीं हैं लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर सुहानी की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।

सुहानी भटनागर ने साल 2016 में आई फिल्म दंगल के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसमें उन्होंने बबीता फोगाट का किरदार निभाया था। लोगों की इनकी मासूमियत खूब भाई थी।

photo1672038959.jpeg





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: