कोरोना वायरस मुंबई, दिल्ली जैसे शहरों में अपना रौद्र रूप दिखा रहा है। सबसे ज्यादा मामले यहीं से सामने आ रहे हैं और सबसे ज्यादा मौतें भी इन शहरों में हो रही है। काफी लंबे समय बाद फिल्मों और टीवी सीरियलों की शूटिंग की इजाजत मिली है। ऐसे में कई स्टार शूटिंग पर जा रहे हैं।
हाल ही में यह रिपोर्ट सामने आई थी कि जुलाई में श्रद्धा कपूर और जॉन अब्राहम की फिल्म मुंबई सागा की शूटिंग हैदराबाद रामोजी फिल्म सिटी में शुरू होने वाली है। लेकिन श्रद्धा कपूर के पिता शक्ति कपूर नहीं चाहते हैं कि उनकी बेटी शूटिंग पर जाए क्योंकि उन्हें अपनी बेटी की सेहत की काफी फिक्र है। कोरोना के खतरे को देखते हुए शक्ति कपूर अपनी बेटी को काम पर जाने की इजाजत नहीं दे रहे हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि मैं बाहर जाकर काम नहीं करने वाला और ना ही अपनी बेटी को इसके लिए परमिशन दूंगा। अगर मुझे लगेगा कि खतरा पूरी तरह से टल गया है तो मैं अपनी बेटी को इजाजत दूंगा। लेकिन मुझे लगता है कि अभी पूरी तरह से खतरा नहीं टला है। मैं अपने बच्चों को किसी भी कीमत पर से बाहर नहीं निकलने दूंगा।
मुझे पता है कि हर किसी के लिए काम काफी अहम है। लेकिन जिंदगी से बढ़कर कुछ भी नहीं। अगर शूटिंग शुरू होती है तो यह काफी खतरनाक हो सकता है। मेरी लोगों से यही अपील है कि हॉस्पिटल का बिल भरने से अच्छा है कि घर पर रहे। शक्ति कपूर कहते हैं कि कोरोना के कारण अस्पतालों की हालत काफी बदतर हो चुकी है। और बेड भी खाली नहीं है। इलाज कराना काफी कठिन है।
Post A Comment:
0 comments: