इस रियलिटी शो को जज करेंगे नेहा, सोनू और टोनी कक्कड़, घर बैठे हो रहे हैं ऑनलाइन ऑडिशन - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

इस रियलिटी शो को जज करेंगे नेहा, सोनू और टोनी कक्कड़, घर बैठे हो रहे हैं ऑनलाइन ऑडिशन

इस रियलिटी शो को जज करेंगे नेहा, सोनू और टोनी कक्कड़, घर बैठे हो रहे हैं ऑनलाइन ऑडिशन

<-- ADVERTISEMENT -->


संगीत की दुनिया में नेहा कक्कड़, सोनू कक्कड़, टोनी कक्कड़ तीनो भाई-बहनों ने एक अलग पहचान बना ली है. अब यह तीनों एक साथ एक वर्चुअल सिंगिंग रियलिटी शो घर-घर सिंगर लेकर आ रहे हैं. यह पहला मौका होगा जब तीनो भाई-बहन किसी रियलिटी शो को मिलकर जज करेंगे.

neha kakkar sonu kakkar tony kakkar

नेहा कक्कड़ ने कहा- हम लोगों के लिए एक मनोरंजक तत्व बने है तो उस हिसाब से हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस लॉकडाउन के दौर में लोगों के बीच खुशियां फैलाएं. जैसे एक बार शराब पीने के बाद आसपास की दुनिया को भुला देती है. वैसे ही मनोरंजन भी आस-पास हो रही चीजों को नजरअंदाज करने में मदद करता है. आजकल लोग टीवी पर केवल रिपीट टेलीकास्ट देख रहे हैं. ऐसे में उन्हें भी कुछ नया देखने को मिल जाएगा.

neha kakkar sonu kakkar tony kakkar

नेहा ने कहा- हम लोगों ने बचपन से ही हर चीजें साथ की है और बाद में हम अपने करियर बनाने में व्यस्त हो गए. यह पहला मौका होगा जब हम लोग एक साथ आएंगे. हम ना केवल शो को जज करेंगे बल्कि खुद भी प्रस्तुतियां देंगे.

neha kakkar sonu kakkar tony kakkar

बता दे कि नेहा कई रियलिटी शो जज कर चुकी है. उन्होंने यह भी कहा कि मेरी बहन सोनू पंजाबी सिंगिंग शो जज कर चुकी है. वही भाई टोनी संगीतकार है. मुझे पता है कि यह दोनों बहुत अच्छे जज बनेंगे. बता दें कि यह रियलिटी शो जी टीवी पर इस महीने के अंतिम सप्ताह से शुरू होगा. फिलहाल इसके ऑनलाइन ऑडिशन चल रहे हैं.


<-- ADVERTISEMENT -->

Birthday Special

Celebs Gossips

Neha Kakkar

Post A Comment:

0 comments: