पाकिस्तान के मशहूर अभिनेता अली जफर ने हिंदुस्तान में भी काफी लोकप्रियता हासिल की. अली जफर आज 40 वां जन्मदिन मना रहे हैं. अली जफर एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ एक अच्छे सिंगर और राइटर भी हैं. लेकिन आज हम आपको उनसे जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं.
बदें कि जब अली जफर हिंदुस्तान में आए थे तो उन्होंने बहुत सफलता हासिल की. लेकिन एक ऐसा वक्त आया जब उनकी छवि पर दाग लगा. अली जफर का नाम मीटू में आने के बाद उन्हें जोर का धक्का लगा था, जिसे वह सहन नहीं कर पाए थे.
अली जफर के ऊपर एक पाकिस्तानी गायिका ने शोषण का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी जिसमें लिखा था- मैं इसलिए इस पोस्ट को शेयर कर रही हूं ताकि हमारे समाज में ऐसे मामलों पर चुप्पी के रिवाज को तोड़ा सा सके. यौन उत्पीड़न जैसी घटनाओं पर खुलकर बात करना आसान नहीं है लेकिन मेरे लिए अब चुप रहना भी मुश्किल है.
सिंगर मीशा ने इस पोस्ट में यह भी बताया था कि उनके साथ यह तब हुआ जब वह इंडस्ट्री में सशक्त थीं. इस घटना के बाद वह सदमे में चली गई थी. हालांकि अली जफर भी चुप नहीं बैठे और उन्होंने खुद पर लगे आरोपों को मिटाने के लिए पूरी ताकत लगा दी. एक इंटरव्यू में वह फूट-फूट कर रोने लगे थे. उन्होंने कहा- मैंने इन आरोपों के बाद बहुत कुछ सहन किया है. इससे मैं ही नहीं मेरा परिवार भी प्रभावित हुआ. अब मैंने फैसला किया है कि मैं पर एक्शन लूूंगा, इसके बाद वह रोने लगे थे.
Post A Comment:
0 comments: