Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

101 साल बाद भी जलियांवाला बाग हत्याकांड के जख्मों को ताजा करती हैं यह बॉलीवुड फिल्में

jallianwala bagh massacre 101 years tragedy which claimed hundreds of lives. 101 साल बाद भी जलियांवाला बाग हत्याकांड के जख्मों को ताजा करती हैं यह बॉलीवुड फिल्में

<-- ADVERTISEMENT -->




film based on jalliawalabagh massacre

भारत को आजादी दिलाने में कई वीरों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए. भारतीय इतिहास की एक ऐसी ही बर्बर घटना है जिसे याद कर हर किसी की रूह कांप जाती है. जलियांवाला बाग हत्याकांड के बारे में आप सब जानते ही होंगे. 13 अप्रैल 1919 ( Jallianwala Bagh Massacre 101 yearsको हुए इस हत्याकांड में कई मासूम लोगों की जान चली गई थी. 13 अप्रैल को इस घटना की सौवीं बरसी है. बॉलीवुड में अब तक इस हत्याकांड पर कई फिल्में बन चुकी हैं.

जलियांवाला बाग

film based on jalliawalabagh massacre

यह फिल्म 1977 में रिलीज हुई थी जिसमें शबाना आज़मी और विनोद खन्ना मुख्य भूमिका में थे.

रंग दे बसंती

film based on jalliawalabagh massacre

यह फिल्म 26 जनवरी 2006 को रिलीज हुई थी जिसमें आमिर खान, कुणाल कपूर, सिद्धार्थ और आर माधवन जैसे सितारे मुख्य भूमिका में थे. फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था.

फिल्लौरी

film based on jalliawalabagh massacre

यह फिल्म 24 मार्च 2017 को रिलीज हुई थी जिसमें अनुष्का शर्मा और दिलजीत दोसांज मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म में अनुष्का ने एक भूत का किरदार निभाया था. इस फिल्म में जलियांवाला बाग हत्याकांड के सीन को दिखाया गया जिसमें दिलजीत की मौत हो जाती है.

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood

Entertainment

Movie Review

Post A Comment:

0 comments: