अगर जया ना डालती अडंगा तो यह हीरोइन होती ऐश्वर्या की जगह, अब 45 की उम्र में करेगी दूसरी शादी - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

अगर जया ना डालती अडंगा तो यह हीरोइन होती ऐश्वर्या की जगह, अब 45 की उम्र में करेगी दूसरी शादी

अगर जया ना डालती अडंगा तो यह हीरोइन होती ऐश्वर्या की जगह, अब 45 की उम्र में करेगी दूसरी शादी

<-- ADVERTISEMENT -->




90 के दशक की जानी मानी अभिनेत्री करिश्मा कपूर को तो सब जानते ही हैं. हालांकि अब उनकी लोकप्रियता पहले जैसी नहीं रही है. करिश्मा कपूर की पर्सनल लाइफ भी पटरी से उतर चुकी है. करिश्मा कपूर को लेकर ऐसी खबरें आ रही हैं कि वह दोबारा शादी कर सकती हैं. करिश्मा कपूर काफी समय से संदीप तोषनीवाल को डेट कर रही हैं. करिश्मा 45 की उम्र में संदीप से दूसरी शादी कर सकती हैं.

Aishwarya-heroine-now-she-will-get-married-at-the-age-of-45

बता दें कि संदीप भी पहले से शादीशुदा थे. लेकिन कुछ समय पहले ही उनका तलाक हो गया. संदीप बहुत बड़े बिजनेसमैन है. दोनों लगभग 7 सालों से रिलेशनशिप में हैं. करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी भी काफी समय पहले ही टूट गई है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि करिश्मा कपूर की सगाई कभी अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन के साथ हुई थी.

करिश्मा और अभिषेक

दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे. करिश्मा और अभिषेक के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था. लेकिन अचानक से दोनों की सगाई टूट गई. ऐसा कहा जाता है कि सगाई टूटने के पीछे अभिषेक की मां का हाथ था. अभिषेक की मां चाहती थी कि करिश्मा शादी के बाद फिल्मों में काम ना करें.

करिश्मा और अभिषेक

लेकिन करिश्मा की मां बबिता को यह बात मंजूर नहीं थी. इसी वजह से करिश्मा को सगाई तोड़ने के लिए कहा. उधर अभिषेक की फिल्में भी फ्लॉप हो रही थीं. इसी वजह से करिश्मा ने अभिषेक से रिश्ता तोड़ना बेहतर समझा.





<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: