Also Read

डॉर्क चॉकलेटी रंगभेद की वजह से इन बॉलीवुड एक्ट्रेस को झेलनी पड़ी थी शर्मिंदगी

Actress dark skin tone complexion: सांवले रंग की वजह से प्रियंका चोपड़ा, बिपाशा बसु, राधिरा आप्टे और ना जाने कितने ही ऐसे

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,322,277

CID को याद कर दया के जख्म हुए हरे, बोले- 2016 से ही थी शो खत्म करने की साजिश

CID को याद कर दया के जख्म हुए हरे, बोले- 2016 से ही थी शो खत्म करने की साजिश

<-- ADVERTISEMENT -->






पूरे देश में लॉकडाउन है. हर कोई इस समय पुरानी यादें ताजा कर रहा है. टीवी पर पुराने सीरियल प्रसारित हो रहे हैं. रामायण, महाभारत, शक्तिमान जैसे सीरियल लोगों को पसंद आ रहे हैं. सोनी टीवी पर सीआईडी का फिर से प्रसारण होने लगा है. इसके पुराने एपिसोड का रिपीट टेलीकास्ट किया जाएगा.
coronavirus-lockdown-cid-to-retelecast-daya-says-happy-killing-the-show-since-2016-tmov

इस शो को लोगों ने बहुत पसंद किया था. इस शो के हर किरदार लोगों के दिलों में बस गए. शो में इंस्पेक्टर दया का किरदार निभाने वाले दयानंद शेट्टी ने शो के दोबारा से प्रसारित होने पर खुशी जाहिर की. दयानंद शेट्टी ने कहा- मुझे इस बारे में जानकारी नहीं थी कि शो दोबारा दिखाया जा रहा है.

coronavirus-lockdown-cid-to-retelecast-daya-says-happy-killing-the-show-since-2016-tmov
लोगों ने मुझे कॉल और मैसेज करके बताया कि आपका शो फिर से सोनी टीवी पर देख कर अच्छा लग रहा है, तब मुझे पता चला कि सीआईडी दोबारा से शुरू किया गया है. मैं चैनल के इस फैसले से बहुत खुश हूं. मुझे अच्छा लग रहा है. बता दे कि जब शो बंद किया गया था तब दया ने नाराजगी जाहिर की थी.

coronavirus-lockdown-cid-to-retelecast-daya-says-happy-killing-the-show-since-2016-tmov
दया ने उस पल को याद करते हुए कहा- जब 2018 में शो बंद किया गया था हमें कोई कारण भी नहीं बताया गया था. सब कुछ अच्छा चल रहा था. लेकिन उन्होंने शो बहुत ही होशियारी से चैनल से बेदखल कर दिया. दया ने यह भी कहा कि सीआईडी को बंद करने की कोशिश 2016 से ही की जा रही थी. आखिरकार 2018 में इस शो को बंद कर ही दिया गया.

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

Birthday Special

TV Celebs

TV Serials

Post A Comment:

0 comments: