Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

इस हिरोइन ने किए इतने रेप सीन, लोग कहने लगे 'रेप की रानी'

इस हिरोइन ने किए इतने रेप सीन, लोग कहने लगे 'रेप की रानी'

<-- ADVERTISEMENT -->




nazima

जब भी कोई फिल्म बनती है तो उसमें कई लोगों का योगदान रहता है. फिल्म के मुख्य कलाकार तो लोगों को याद रह जाते हैं. लेकिन कभी-कभी साइड रोल निभाने वाले लोग भी अपनी अदाकारी से दिल जीत लेते हैं. 60 और 70 के दशक की मशहूर अभिनेत्री नजीमा ने ज्यादातर फिल्मों में साइड रोल किए.

nazima

नजीमा बहुत ही बेहतरीन अभिनय करती थी. लेकिन फिर भी उन्हें लीड किरदार निभाने का मौका नहीं मिला. लेकिन कई बार उनका किरदार फिल्म की मुख्य हीरोइन पर भी भारी पड़ा. पुरानी फिल्मों में रेप सीन होना बहुत ही अहम माना जाता था.

nazima

70-80 के दशक के ज्यादातर फिल्मों में रेप सीन देखने को मिलते थे. नजीमा ने उस दौर की ज्यादातर फिल्मों में हीरो की बहन का किरदार निभाया और ज्यादातर फिल्मों में उनका रेप हुआ. नजीमा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मुझे डर है अगर मैं बहन का रोल करने से मना कर दूंगी तो मुझे फिल्में बिना बंद हो जाएगी. इसीलिए मैं ऐसे रोल के लिए राजी हो जाती हूं.

नजीमा को कैंसर था जिस वजह से वह केवल 27 साल की उम्र में ही इस दुनिया को छोड़ कर चली गई. नजीमा की मौत के बाद भी उनकी कई फिल्में रिलीज हुई थी.





<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

controversy

Post A Comment:

0 comments: