कोरोना वायरस की वजह से देश भर में लॉक डाउन है. लेकिन कई शहरों से वीडियो और तस्वीरें सामने आई है जिनमें कुछ लोग कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए गई डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों और हेल्थ वर्करों की टीम पर हमला करते हुए नजर आए.
यह नजारा देखकर बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए सोशल मीडिया पर एक कैंपेन शुरू किया है. उन्होंने इस कैंपेन को जीतेगा इंडिया, जीतेंगे हम नाम दिया है. इस कैंपेन के तहत रवीना लोगों को अफवाहों से बचने और मेडिकल स्टाफ को सुरक्षित रखने की अपील कर रही है.
रवीना टंडन ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह कह रही है- जैसा कि हम सब कोरोना नामक महामारी के विरुद्ध खड़े हुए हैं, तो मैं उन डॉक्टर, नर्स और हेल्थ वर्कर्स के बारे में सोचती हूं जो पूरी निष्ठा के साथ अपने घर-परिवार से दूर रहकर हमारी सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं.
हमने हेल्थ वर्कर्स पर हमले की खबरें सुनी. इसके विरुद्ध हमें आवाज उठानी चाहिए. हमें फेक न्यूज़, अफवाहों पर भरोसा ना करना चाहिए. ताकि मेडिकल स्टाफ हिंसा का शिकार ना हो. इस वीडियो के साथ ही रवीना ने शिल्पा शेट्टी, सोनू सूद, जॉन अब्राहम को इस कैंपेन का हिस्सा बनने के लिए नॉमिनेट किया.
Post A Comment:
0 comments: