बीते जमाने के मशहूर अभिनेता विनोद खन्ना का 27 अप्रैल 2017 को निधन हो गया था. वह काफी लंबे समय तक कैंसर से पीड़ित रहे. सोशल मीडिया पर उनकी मौत 21 दिन पहले उनकी एक तस्वीर काफी वायरल हुई थी. उनकी हालत जिसने भी देखी वह हैरान रह गया. विनोद खन्ना ने दो शादियां की.
विनोद खन्ना का मन पढ़ाई में नहीं लगता था. एक दिन एक पार्टी में विनोद खन्ना की मुलाकात सुनील दत्त से हुई. उस समय सुनील दत्त अपने छोटे भाई सोमदत्त के साथ होम प्रोडक्शन में फिल्म मन की मीत बना रहे थे. सुनील दत्त को अपने भाई के किरदार के लिए किसी नए कलाकार की तलाश थी.
विनोद खन्ना की पर्सनैलिटी अच्छी थी और सुनील दत्त ने देखकर यह रोल विनोद खन्ना को ऑफर किया. इस तरह विनोद खन्ना की बॉलीवुड में एंट्री हुई. विनोद खन्ना का फिल्मों में काम करना उनके पिता को पसंद नहीं था. उनके पिता ने तो यहां तक कह दिया था कि अगर वह फिल्मों में गए तो वह उन्हें गोली मार देंगे.
लेकिन विनोद खन्ना की मां ने उनके पिता को राजी कर लिया. विनोद खन्ना ने 1971 में गीतांजलि से शादी की. विनोद खन्ना ने 5 साल फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाकर रखी और वह ओशो के साथ उनके रजनीशपुरम आश्रम में रहने लगे. इस वजह से उनकी फैमिली बिखर गई. उनकी पत्नी ने तलाक दे दिया. विनोद खन्ना ने 1990 में कविता से शादी कर ली. जीवन के अंतिम दिनों में विनोद खन्ना की हालत बहुत खराब हो गई थी.
Post A Comment:
0 comments: