देशभर में लॉक डाउन है. ऐसे में बॉलीवुड सितारे अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. कोई घर का काम कर रहा है तो कोई अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहा है. इसी बीच सोनम कपूर ने अपने पति आनंद अहूजा को लेकर बड़ा खुलासा किया है. सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखकर बताया कि उन्हें कैसे आनंद से प्यार हो गया.
सोनम ने लिखा- मेरी सबसे पसंदीदा तस्वीरों में से एक. मैं शायद अपने सबसे ज्यादा चिंता वाले दिनों में थी, क्योंकि नीरजा को रिलीज हुए 1 या 2 दिन हुए थे. फिल्म के सफल होने और तारीफ मिलने के बावजूद मैं खुश नहीं थी. सोनम ने आगे बताया कि मुझे इस सफर में उससे प्यार हो गया जिसे मैंने अपना जीवन साथी चुना.
यह फोटो पूर्णता की ओर बढ़ने की निशानी है जो आपके काम या रिलेशनशिप से हासिल होती है. यह तब आती है जब कोई आपको पूर्णता का अहसास कराता है. बता दें कि सोनम अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पति आनंद आहूजा के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती है.
सोनम अपने पति पर प्यार जताने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने देती. सोनम कपूर और आनंद अहूजा की शादी 2018 में हुई थी. इन दोनों की शादी में बॉलीवुड के बड़े सितारे शामिल हुए थे.
Post A Comment:
0 comments: