दूरदर्शन पर प्रसारित हुए रामायण के आखिरी एपिसोड में दिखाया गया कि कैसे अच्छाई ने बुराई पर जीत हासिल की. भगवान राम ने रावण का वध कर दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर हैस्टैग रामायण ट्रेंड करने लगा. भगवान राम और रावण का युद्ध रामायण का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसे लोगों ने बहुत ही चाव से देखा.
इसी बीच रामायण में राम और रावण का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल और अरविंद त्रिवेदी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई. इस तस्वीर में राम और रावण युद्ध सीक्वेंस शूट करने से पहले दोनों एक-दूसरे से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं.
यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है. एक यूजर ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा- सब मिले हुए हैं जी. वहीं एक और यूजर ने लिखा- रामायण की शूटिंग के दौरान पर्दे के पीछे की यह तस्वीर मनोरम है.
बता दें कि अरविंद त्रिवेदी ने रामायण में रावण का किरदार निभाकर बहुत ज्यादा लोकप्रियता बटोरी थी. उन्होंने इतनी अच्छी एक्टिंग की थी कि लोग उन्हें असल जिंदगी में रावण समझने लगे थे और उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते थे. वहीं इस धारावाहिक से अरुण गोविल इतने पॉपुलर हो गए कि लोग उन्हें असल जिंदगी में राम समझकर उनकी पूजा करने लगे थे.
Post A Comment:
0 comments: