भारत को पहली बार विश्वकप जिताने वाले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने अपना स्टाइल बदल लिया. उन्होंने अपना सिर मुड़वा लिया और स्टाइलिश दाढ़ी भी रखी है. उनका नया लुक सबको बहुत पसंद आ रहा है. इस वजह से वह चर्चा में आए हुए हैं. सोशल मीडिया पर उनके नए लुक की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है.
कपिल देव के नए लुक पर अभिनेता अनुपम खेर ने भी मजेदार कमेंट किया. अनुपम खेर ने कपिल देव की दो तस्वीरें शेयर की और उनका गंजों की महफिल में स्वागत किया.
अनुपम खेर ने कपिल देव को टैग करते हुए ट्वीट किया- तो मेरे प्यारे दोस्त कपिल देव भी गंजे हो गए हैं. इसे फैशन में शेव्ड कहा जाता है. मैं हमेशा कहता हूं कि इस दुनिया में दो तरह के आदमी होते हैं. गंजे और भविष्य के गंजे. क्लब में आपका स्वागत है सर. गंजों की महफिल में आपका बालों रहित स्वागत है.
कपिल देव का यह नया लुक लोगों को बहुत ही पसंद आ रहा है. कुछ लोगों ने तो कपिल देव के इस लुक की तुलना कटप्पा से कर दी. जबकि कुछ लोगों ने कपिल देव को फिल्म वेलकम में फिरोज खान का किरदार निभाने वाला RDX बता दिया.
Post A Comment:
0 comments: