यहां जाने CID के फेमस किरदारों के असली नाम - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

यहां जाने CID के फेमस किरदारों के असली नाम

यहां जाने CID के फेमस किरदारों के असली नाम

<-- ADVERTISEMENT -->


Shivaji Satam

क्राइम बेस्ड शो सीआईडी एक बार फिर से टीवी पर प्रसारित होने लगा है. इस शो के प्रति दर्शकों का क्रेज आज भी पहले ही जैसा है. कुछ कलाकार इस शो में शुरुआत से लेकर आखिर तक मौजूद रहे. ऐसे कलाकारों के चेहरे आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. लेकिन क्या आप सीआईडी के किरदारों के असली नाम जानते हैं.

Shivaji Satam

एसीपी प्रद्युमन का किरदार अभिनेता शिवाजी साटम ने निभाया था. शिवाजी साटम 59 साल के हो चुके हैं, जिनका जन्म 21 अप्रैल 1950 को हुआ था.

सीरियल में इंस्पेक्टर अभिजीत का किरदार निभाने वाले अभिनेता आदित्य श्रीवास्तव 51 साल के हो चुके हैं. आदित्य श्रीवास्तव का जन्म 31 जुलाई 1968 को हुआ था.

Shivaji Satam

सीआईडी में इंस्पेक्टर दया की भूमिका दयानंद शेट्टी ने निभाई थी, जो 50 साल के हो चुके हैं. वह कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.

सीआईडी में डॉक्टर तारिका के किरदार से लोकप्रियता पाने वाली अभिनेत्री श्रद्धा मुसले 34 साल की हो चुकी हैं.

सीआईडी सीरियल में इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स के किरदार से दिनेश फड्निस ने बहुत लोकप्रियता बटोरी थी, जो अब 43 साल के हो चुके हैं. वह आमिर के साथ फिल्म सरफरोश में भी नजर आए थे.


<-- ADVERTISEMENT -->

Birthday Special

TV Celebs

TV Serials

Post A Comment:

0 comments: