एक हादसे से बर्बाद हो गया मंथरा का करियर, बिगड़ गया चेहरा - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

एक हादसे से बर्बाद हो गया मंथरा का करियर, बिगड़ गया चेहरा

एक हादसे से बर्बाद हो गया मंथरा का करियर, बिगड़ गया चेहरा

<-- ADVERTISEMENT -->


रामानंद सागर की रामायण फिर से टीवी पर प्रसारित हो रही है. रामायण में मंथरा का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री ललिता पवार के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे. ललिता पवार ने फिल्म में बिकनी पहनकर सनसनी मचा दी थी. लेकिन उनके साथ एक दिन ऐसा हादसा हो गया जिसने उनकी पूरी जिंदगी बदल कर रख दी.

Mantharas

ललिता पवार का पूरा चेहरा बिगड़ गया जिसके बाद उनका करियर खत्म ही हो गया. ललिता पवार फिल्म जंग ए आजादी की शूटिंग कर रही थी. इस दौरान एक सीन में अभिनेता भगवान दादा को ललिता पवार को थप्पड़ मारना था.

ललिता पवार

भगवान दादा ने इतनी तेजी से थप्पड़ मारा कि ललिता पवार जमीन पर गिर पड़ी, जिसके बाद उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया. डॉक्टर ने ललिता पवार को गलत दवाई दे दी जिसकी वजह से उनके शरीर के दाहिने भाग को लकवा मार गया.

ललिता पवार

इस वजह से उनकी दाहिनी आंख सिकुड़ गई और उनका चेहरा हमेशा के लिए बिगड़ गया. इस हादसे के बाद ललिता पवार की जिंदगी बदल गई. उन्हें फिल्मों में नेगेटिव रोल मिलने लगे. ललिता पवार को मंथरा के किरदार से बहुत ज्यादा लोकप्रियता मिली.


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

TV Celebs

TV Serials

Post A Comment:

0 comments: