निर्देशक का सवाल- लॉकडाउन के बाद कैसे शूट करेंगे किसिंग सीन, गले लगने के सीन, लोगों ने दिए ऐसे सुझाव - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

निर्देशक का सवाल- लॉकडाउन के बाद कैसे शूट करेंगे किसिंग सीन, गले लगने के सीन, लोगों ने दिए ऐसे सुझाव

निर्देशक का सवाल- लॉकडाउन के बाद कैसे शूट करेंगे किसिंग सीन, गले लगने के सीन, लोगों ने दिए ऐसे सुझाव

<-- ADVERTISEMENT -->


कोविड-19 की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है. फिल्मों और सीरियलों की शूटिंग भी बंद है. इसी बीच फिल्म निर्देशक सुजीत सरकार ने अब यह सवाल उठाया है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद फिल्मों में इंटीमेट सीन खासतौर पर किसिंग और गले मिलने वाले सीन की शूटिंग कैसे होगी. अब उनको इस पर जवाब मिलने शुरू हो गए हैं.

salman khan

सुजीत सरकार ने सवाल पूछा था कि जब सबकुछ खत्म हो जाएगा, तब इंटीमेट सीन कैसे शूट किए जाएंगे या प्लान किए जाएंगे. खासतौर पर किसिंग और गले लगने वाले सीन. स्टार कितने पास या दूर होंगे या फिर कुछ ऐसा किया जाएगा कि कुछ देर के लिए लगे इंटीमेट सीन हुआ.

दीया मिर्जा

दीया मिर्जा ने कहा- गुरु फिल्म बनाने की पूरी प्रोसेस ही इंटीमेट होती है. मिलकर एक होने के सामूहिक प्रयास कई लोग कर रहे हैं. आप इंटिमेट सीन की बात कर रहे हो. सब कुछ कैसे बदलेगा. क्या स्टार मास्क पहनेंगे. केवल समय ही बताएगा.

kreena

एक और यूजर ने सवाल पूछा कि अगर लॉकडाउन के बाद 50 लोगों को इकट्ठा होने की इजाजत मिली तो शूटिंग कैसे होगी. एक यूज़र ने पूछा- अगर फिल्म शुरू होने से पहले पूरी टीम का टेस्ट होना चाहिए, क्योंकि अगर कोई संक्रमित हुआ तो उसे कॉरनटाइन करना होगा.


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Corona Virus

Offbeat

Post A Comment:

0 comments: