अब भी रानी की तरह रहती है 18 साल में 110 फिल्में करने वाली लोहा फिल्म की यह एक्ट्रेस - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

अब भी रानी की तरह रहती है 18 साल में 110 फिल्में करने वाली लोहा फिल्म की यह एक्ट्रेस

अब भी रानी की तरह रहती है 18 साल में 110 फिल्में करने वाली लोहा फिल्म की यह एक्ट्रेस

<-- ADVERTISEMENT -->


बॉलीवुड की कई ऐसी अभिनेत्रियां है, जो अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री हुआ करती थी, लेकिन सालों पहले ही उन्होने बॉलीवुड से अलविदा कह दिया है। आज भी इन अभिनेत्रियों के दीवाने उन्हे याद करते है। ऐसी ही एक अभिनेत्री थी, जिन्होने साल 1987 मे रिलीज हुई धर्मेंद्र और शत्रुघन सिन्हा की फिल्म 'लोहा' मे काम किया था। गोविंदा की फिल्म 'स्वर्ग' मे इन्होने राजेश खन्ना की बीवी का किरदार निभाया था।


इस एक्ट्रेस का नाम है माधवी, इन्होने फिल्म इंडस्ट्री मे अपना डेब्यू 1978 मे तमिल फिल्मों से किया था। इन्होने अपने करियर के दौरान 32 तेलुगू, 21 कन्नड़, 31 मलयालम, 30 तमिल और 28 हिंदी भाषा की फिल्मों मे काम किया है। इन्होने फिल्मी दुनिया से अपना नाता साल 1996 मे ही तोड़ लिया था। जब इन्होने फार्मास्यूटिकल बिजनेसमैन और उनके फैन राल्फ शर्मा से शादी की थी। इन दोनो की मुलाकात माधवी के धार्मिक गुरू स्वामी रामा ने करवाई थी। इसके कुछ ही दिनों बाद इन दोनो ने शादी कर ली।


माधवी साल 1996 के बाद से ही फिल्मों से दूर है। अब वह अपने पूरे परिवार के साथ न्यू जर्सी मे रहती है। उनके हैसबैंड का वहीं पर ही फार्मास्यूटिकल का बिजनेस है। उनकी 3 बेटियां है।


<-- ADVERTISEMENT -->

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: