मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने जब तलाक लेने का निर्णय किया था तो यह खबर सुनकर हर कोई हैरान रह गया था. मलाइका और अरबाज तलाक के बाद अपनी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. दोनों ने 19 साल की शादी को तोड़ दिया. हालांकि तलाक के बाद भी दोनों एक साथ नजर आ जाते हैं.
मलाइका से तलाक के बाद अरबाज खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि चीजें ऐसे मोड़ पर आ गई थी कि इसके लिए जितनी जल्दी हो उतनी जल्दी रास्ता निकालना था. मैंने चीजों को संभालने की काफी कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
बता दें कि मलाइका और अरबाज का 2017 में तलाक हुआ था. मलाइका के साथ अपने रिलेशनशिप पर बात करते हुए अरबाज ने कहा था कि उन्हें नहीं पता कि परफेक्ट रिश्ता क्या होता है. मैंने अपने रिश्ते को 19 साल तक बचाने की कोशिश की, लेकिन मैं कामयाब नहीं हुआ.
यह डिसीजन लेना बहुत मुश्किल था. लेकिन जरूरी भी था. उस समय मेरा बेटा 12 साल का था. उसे सब कुछ समझ आ रहा था. हमें उसे कुछ समझाना नहीं पड़ा. मलाइका को मेरे बेटे की कस्टडी मिली. हालांकि मैं हमेशा अपने बेटे के साथ हूं.
Post A Comment:
0 comments: