सुशांत सिंह राजपूत के जाने का गम उनका परिवार सह भी नहीं पाया था कि इससे पहले उनके घर के एक और सदस्य की मौत हो गई. जब सुशांत का मुंबई में अंतिम संस्कार किया जा रहा था उस समय बिहार में रह रहे उनके चचेरे भाई की पत्नी का निधन हो गया. खबरों के मुताबिक सुशांत के निधन की खबर मिलने के बाद से ही उनकी हालत खराब हो गई थी. उन्होंने खाना पीना छोड़ दिया था.
सुशांत के कजिन भाई की पत्नी का नाम सुधा देवी था और सुशांत के सुसाइड की खबर मिलने के बाद उनका बुरा हाल हो गया था. परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई में बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
सोमवार को विले पार्ले स्थित श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. सुशांत की आत्महत्या को लेकर बॉलीवुड जगत के तमाम सितारों के बयान आ रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने तो इस पर फिल्म इंडस्ट्री पर ही अपना गुस्सा जाहिर किया.

सुशांत ने आखिर क्यों आत्महत्या की इसको लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. सुशांत की बहन ने बताया कि उनका भाई 6 महीने से डिप्रेशन में था और उसने कुछ दिनों से दवा लेना भी बंद कर दी थी. हालांकि उन्होंने आर्थिक तंगी की खबरों को खारिज किया. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि सुशांत की बॉलीवुड में दुश्मनी के एंगल की भी जांच की जाएगी.
Loading...
Post A Comment:
0 comments: