नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर है. उनके गाने लोगों को बहुत पसंद आते हैं. नेहा कक्कड़ आज जिस मुकाम पर हैं, वहां पहुंचना बिल्कुल भी आसान नहीं था. नेहा कक्कड़ बचपन में जागरण में भजन गाया करती थी. हाल ही में उन्होंने अपनी एक तस्वीर इंस्टा पर शेयर की थी. यह तस्वीर उनके बचपन की है.
इस तस्वीर में वह किसी कार्यक्रम में गाते हुए नजर आ रही हैं. नेहा ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- 5 जून को कक्कड़ की कहानी का चैप्टर 2 रिलीज होगा. मेरे जन्मदिन से एक दिन पहले यह रिलीज किया जाएगा. हालांकि फोटो में यह साफ पता नहीं चल रहा कि नेहा जागरण जागरण में गा रही है या किसी दूसरे फंक्शन में.
आप सबको बता दे कि 6 जून को नेहा कक्कड़ का जन्मदिन है. नेहा कक्कड़ ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत बचपन में ही कर दी थी. वह बचपन में अपने भाई-बहनों के साथ जागरण में गीत गाती थी. बाद में नेहा कक्कड़ ने इंडियन आइडल 2 में भी हिस्सा लिया था. हालांकि वह शो को नहीं जीत पाई थी.
आज नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की टॉप सिंगर है. वह एक गाने के लिए 10 से 15 लाख लेती हैं. उनके फैंस दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. नेहा कक्कड़ के गाने लोगों को बहुत पसंद आते हैं.
Post A Comment:
0 comments: