जीवन साहब का नाम हिंदी सिनेमा के पॉपुलर खलनायकों में गिना जाता है. 10 जून को 33वीं पुण्यतिथि थी. जीवन साहब का जन्म 1915 में कश्मीर में हुआ था. वह बचपन से ही अभिनेता बनना चाहते थे .जब वह 3 साल के थे तभी उनका निधन हो गया. उनके 24 भाई बहन थे. जीवन साहब के जन्म के साथ ही उनकी मां भी इस दुनिया को छोड़ कर चली गई थी.
जीवन जब 18 साल के हुए तो वह घर छोड़कर मुंबई भाग आए. मुंबई में उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा. उन्हें मोहनलाल सिन्हा के स्टूडियो में काम करने का मौका मिल गया. जब मोहन लाल सिन्हा को पता चला कि जीवन एक्टिंग करना चाहते हैं तो उन्होंने फिल्म फैशनेबल इंडिया में उन्हें काम करने का मौका दिया.

जीवन के बेटे किरण कुमार भी मशहूर एक्टर हैं जिनको कोरोना का संक्रमण हुआ था लेकिन वह ठीक हो चुके हैं. जीवन साहब ने अपने करियर में कई फिल्मों में नारद मुनि का किरदार निभाया. उन्होंने पंजाबी फिल्मों में भी काम किया. जीवन साहब को फिल्म रोमांटिक इंडिया से पहचान मिली, जो 1935 में रिलीज हुई थी.
जीवन साहब ने अपने करियर में धर्मवीर, अमर अकबर एंथनी, अफसाना, नागिन, जॉनी मेरा नाम, लावारिस जैसी फिल्मों में काम किया. उन्हें खलनायक के रूप में भी बहुत पसंद किया गया.
Post A Comment:
0 comments: