
दिशा पटानी का आज जन्मदिन है. वह 27 साल की हो गई है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म लोफर से की थी. दिशा पटानी कभी अपने अफेयर को लेकर तो कभी अपने कपड़ों को लेकर चर्चा में रहती हैं. दिशा पटानी ने बॉलीवुड में फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी से डेब्यू किया. दिशा पटानी फिल्मों से पहले टाइगर श्रॉफ के साथ एक म्यूजिक वीडियो एल्बम में नजर आई थी.
दोनों ने इसी दौरान एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. हालांकि बीच में इन दोनों के अनबन की खबरें भी आई थी. दोनों को अक्सर एक-दूसरे के साथ पब्लिक प्लेस में देखा जाता है. दिशा और टाइगर को कई इवेंट्स और पार्टियों में भी देखा जाता है.
दिशा पटानी बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस है. लेकिन अपने कपड़ों को लेकर अक्सर वह ट्रोल हो जाती हैं. फिल्म भारत की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान वह फटी जींस और ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनकर पहुंची थी. इस वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था.
दिशा पटानी अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक के लिए जानी जाती हैं. हालांकि उनके मॉडलिंग के शुरुआती दिनों की तस्वीरें देख कर उनको पहचान पाना भी मुश्किल है. दिशा पटानी पहले बिल्कुल आम लड़कियों की तरह दिखती थी. लेकिन अब वह पूरी तरह से बदल चुकी है. दिशा पटानी आखिरी बार फिल्म मलंग में नजर आई. हालांकि उनकी यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.
Loading...
Post A Comment:
0 comments: