मशहूर फिल्म मेकर और स्क्रीनप्ले राइटर बासु चटर्जी का 93 साल की उम्र में निधन हो गया. बासु चटर्जी को फिल्म इंडस्ट्री में बासु दा के नाम से पुकारा जाता था. उनके निधन की खबर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. बॉलीवुड के कई सितारों ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी. अमिताभ बच्चन, शबाना आजमी, अमोल पालेकर सभी ने शोक व्यक्त किया.
बासु चटर्जी के निधन पर अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया- बासु चटर्जी के निधन पर प्रार्थना और संवेदना... शांत, मृदुभाषी मानव.... उनकी फिल्मों ने मध्य भारत के जीवन को दर्शाया... उनके साथ मंजिल में काम किया... एक दुखद नुकसान... इन पंक्तियों के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा, रिमझिम गिरे सावन...
अभिनेत्री शबाना आजमी ने भी बासु चटर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा- बासु चटर्जी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. विपुल फिल्म निर्माता, बीच सड़क सिनेमा के बीच में आने के लिए अग्रणी. मुझे उनके साथ स्वामी, अपने पराए और जीना यहां जैसी 3 प्यारी फिल्में करने का सौभाग्य मिला. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे.
अनुपम खेर ने भी बासु चटर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक वीडियो शेयर किया जिसके साथ उन्होंने लिखा- बासु दा आपकी बहुत याद आएगी. आपकी व्यक्तिगत और फिल्मों में सादगी, ओम शांति.
Post A Comment:
0 comments: