बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का आज जन्मदिन है. शिल्पा शेट्टी ने अपने अभिनय के दम पर लाखों लोगों के दिलों पर राज किया. वह एक समय बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री थी. अब एक बार फिर से वह फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं. अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी का एक समय अफेयर रहा था. दोनों की प्रेम कहानी के बारे में सब जानते हैं.
शिल्पा शेट्टी अक्षय कुमार के प्यार में पागल थी और उनसे शादी भी करना चाहती थी. हालांकि अचानक से दोनों का रिश्ता टूट गया. शिल्पा शेट्टी ने अक्षय कुमार के ऊपर धोखा देने के आरोप भी लगाए थे. शिल्पा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जब अक्षय उनके साथ रिलेशनशिप में थे तो उनकी दो टाइमिंग हुआ करती थी. उस समय वह ट्विंकल खन्ना के साथ रिलेशनशिप में थे.
शिल्पा शेट्टी ने बताया कि यह मेरे लिए बहुत बुरा दौर था. लेकिन मुझे खुशी है कि मैं इससे उभर गई. काली रात के बाद सुबह आती है. मेरी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव आए. लेकिन अब सब कुछ पीछे छूट गया है. शिल्पा ने यह भी बताया कि अक्षय अपनी गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए एक तरकीब सोचा करते थे.
वह देर रात अपनी गर्लफ्रेंड को मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर ले जाते थे और उनसे शादी का वादा करते थे. लेकिन जैसे ही उनकी जिंदगी में कोई नई लड़की आती तो वह अपने वादों से पीछे हट जाते थे. बता दे कि अक्षय का नाम शिल्पा से पहले रवीना टंडन के साथ भी जुड़ा था.
Loading...
Post A Comment:
0 comments: