रंगोली ने शेयर की कंगना के बचपन की तस्वीर, लिखा- ऐसे तैयार होने पर पड़ती थी पापा की डांट - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

रंगोली ने शेयर की कंगना के बचपन की तस्वीर, लिखा- ऐसे तैयार होने पर पड़ती थी पापा की डांट

रंगोली ने शेयर की कंगना के बचपन की तस्वीर, लिखा- ऐसे तैयार होने पर पड़ती थी पापा की डांट

<-- ADVERTISEMENT -->


कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर कंगना की बचपन की तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में कंगना सीता की भूमिका में नजर आ रही है. यह तस्वीर कंगना के स्कूल के प्ले की है जो रामायण पर बेस्ड था. रंगोली ने इसे रामानंद सागर की रामायण से जोड़ते हुए शेयर किया है, जिसका पुनः प्रसारण डीडी नेशनल पर हो रहा है.

kangana ranauts rangoli chandel

बता दें कि रंगोली ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन दिया- रामायण को ऑनएयर किया जा रहा है. ऐसे में स्कूल के रामायण प्ले से पेश है कंगना रनौत. मेकअप और कॉस्टयूम का डायरेक्शन कंगना ने ही किया था. वह बमुश्किल उस समय 13 साल की थी और इस तरह तैयार होने की वजह से पापा उस पर चिल्लाते थे. लेकिन फिर भी उसे कोई परवाह नहीं थी.

बता दें कि कंगना के साथ तस्वीर में उनका एक सहपाठी और एक सहेली भी नजर आ रही है जो हनुमान और एक साध्वी के किरदार में दिख रहे हैं. कंगना का यह लुक लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.

kangana ranauts rangoli chandel

एक यूजर ने लिखा- अरे यह तो सबसे क्यूट सीता है. वही एक और यूज़र ने कमेंट किया- उस वक्त किसी ने नहीं सोचा होगा कि एक दिन वह फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभाशाली और बहुमुखी अभिनेत्रियों में से एक होंगी.

kangana ranauts rangoli chandel



<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: