शादीशुदा शख्स को डेट करती थी साउथ की ये सुपरहिट अभिनेत्री, शादी के लिए बदला धर्म लेकिन आज भी कुंवारी - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

शादीशुदा शख्स को डेट करती थी साउथ की ये सुपरहिट अभिनेत्री, शादी के लिए बदला धर्म लेकिन आज भी कुंवारी

प्रभु देवा के शादी के लिए इस अभिनेत्री ने बदला था अपना धर्म, लेकिन फिर भी नहीं ले पाई सात फेरे

<-- ADVERTISEMENT -->



मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा और प्रभु देवा के अफेयर के किस्से एक समय खूब सुर्खियों में रहे थे. नयनतारा एक समय प्रभु देवा की दिवानी हुआ करती थी. वह प्रभु देवा से शादी करना चाहती थी. इसके लिए उन्होंने अपना धर्म तक बदल लिया था. लेकिन वह प्रभु देवा को अपना नहीं बना सकी. इसके पीछे का किस्सा बहुत ही दिलचस्प है.

नयनतारा

 नयनतारा साउथ की कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी है और बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं. नयनतारा पहले से ही शादीशुदा प्रभु देवा के प्यार में पड़ गई थी. नयनतारा को पता था कि प्रभु देवा शादीशुदा है. लेकिन फिर भी वह उनके साथ रिलेशनशिप में आ गई.

नयनतारा

2 साल तक दोनों ने एक दूसरे कोडेट किया. इसके बाद प्रभु देवा की पत्नी को उनके अफेयर की खबर मिली तो प्रभु देवा की पत्नी ने तलाक मांगा. इस वजह से प्रभु देवा बर्बाद हो गए. उनको अपनी पत्नी को काफी मोटी रकम देनी पड़ी.

प्रभु देवा

प्रभु देवा कुछ समय बाद प्रभु देवा और नयनतारा का भी ब्रेकअप हो गया. इस तरह प्रभु देवा और नयनतारा की कभी शादी नहीं हो पाई. दोनों के रास्ते हमेशा के लिए जुदा हो गए. हालांकि प्रभु देवा का परिवार भी बिखर गया.


<-- ADVERTISEMENT -->

Birthday Special

bollywood celebs

Post A Comment:

0 comments: