सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जो लगभग 37 साल पुराना है. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन नजर आ रहे हैं. यह वीडियो उस समय का है जब अमिताभ बच्चन मौत के मुंह से निकल कर अपने घर वापस पहुंचे थे. बता दें कि फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान अमिताभ अमिताभ बच्चन का भयानक एक्सीडेंट हुआ था.
फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन के साथ बड़ा हादसा हो गया था. इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. उनकी हालत काफी खराब थी. अमिताभ बच्चन की दो सर्जरी हुई. लेकिन उनकी सेहत में सुधार नहीं हो रहा था. डॉक्टरों ने तो उनके बचने की उम्मीद छोड़ दी थी.
अमिताभ बच्चन ने उस घटना का जिक्र करते हुए अपने ब्लॉग पर बताया था कि 2 अगस्त, 1982 को ब्रिज कैंडी हॉस्पिटल में मैं मौत और जिंदगी के बीच जूझ रहा था. मैं लंबे समय तक होश में नहीं आया. जया को आईसीयू में यह कर भेजा गया कि इससे पहले उनकी मौत हो जाए, आप अपने पति से आखरी बार मिल लो.
अमिताभ बच्चन ने यह भी बताया कि डॉक्टर ने आखिरी कोशिश की. उन्होंने एक के बाद एक कई कॉर्टिशन इंजेक्शन लगाए. इसके बाद जैसे चमत्कार हो गया. मेरे पैर का अंगूठा हिला. जया ने यह देखा और वह चिल्लाई- देखो वह जिंदा है. बता दे कि कुछ समय बाद अमिताभ पूरी तरह से ठीक हो गए और 24 सितंबर 1982 को अपने घर वापस लौट आए.
Post A Comment:
0 comments: