बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री सोनम कपूर का आज जन्मदिन है. सोनम कपूर किसी न किसी वजह से चर्चा में आ ही जाती है. कभी वह अपने स्टाइलिश लुक को लेकर तो कभी अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. सोनम कपूर अपने पिता और बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर के साथ कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो पर भी पहुंची थी.
इस दौरान कपिल ने सोनम कपूर से पूछा था कि अनिल सर इतने हैंडसम है, कभी आपकी फ्रेंड इन पर लाइन नहीं मारा करती थी. अगर मारती थीं तो इसकी शिकायत आप मम्मी से करती थी या खुद ही हैंडल करती थी. इस सवाल के जवाब में सोनम कपूर ने हंसते हुए कहा- वह मेरे डैड है, जो फ्रेंड मुझसे ऐसे कहती थी मैं उन्हें पागल बोल कर उनका मुंह बंद करवा देती थी.
इसके बाद कपिल बोले अरे अनिल कपूर आप ही के तो पिता है और हर पापा के अंदर एक मर्द छुपा होता है. आप अपने चक्कर में उनका काम क्यों खराब करती थी. कपिल की यह बात सुनकर सब लोग हंसने लगे.
बता दें कि सोनम कपूर आज 33 साल की हो गई है. सोनम कपूर ने 2018 में मशहूर बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ शादी की थी . सोनम और आनंद की शादी में बॉलीवुड जगत की मशहूर हस्तियां भी शरीक हुई थी. सोनम अपने पति आनंद आहूजा पर प्यार जताने का कोई मौका नहीं छोड़ती है.
Loading...
Post A Comment:
0 comments: