वर्ल्ड म्यूजिक डे के मौके पर मीका सिंह के यह 10 बेहतरीन गाने सुनकर खुश हो जाएगा आपका दिल - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

वर्ल्ड म्यूजिक डे के मौके पर मीका सिंह के यह 10 बेहतरीन गाने सुनकर खुश हो जाएगा आपका दिल

मीका सिंह के यह 10 बेहतरीन गाने सुनकर खुश हो जाएगा आपका दिल

<-- ADVERTISEMENT -->


बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर मीका सिंह का असली नाम अमरीक सिंह है. उन्होंने अपना करियर भजन गायक के रूप में शुरू किया था. मीका अपने गानों के अलावा अपने विवादों की वजह से भी सुर्खियों में रहते हैं. मीका सिंह ने कई ऐसे गाने गाए जो लोगों को बहुत पसंद आते हैं. आज हम आपको मिका सिंह के 10 बेहतरीन गाने बता रहे हैं.




फिल्म अपना सपना मनी मनी का गाना दिल में बजी गिटार लोगों ने बहुत पसंद किया था.

2007 में रिलीज हुई फिल्म जब वी मेट का गाना मौजा ही मौजा लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आया था. यह गाना पार्टियों में भी बजता है.

10-best-song-of-mika-singh

2009 में आई फिल्म इश्किया का गाना इबन-ए- बतूता काफी हिट हुआ था.

10-best-song-of-mika-singh

फिल्म रेड्डी का गाना डिंग चिका लोगों को बहुत ज्यादा भाया. आज भी लोग इस गाने को सुनना पसंद करते हैं.

10-best-song-of-mika-singh

जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की फिल्म देसी बॉयज का चर्चित गाना सुबह होने ना दे बहुत ज्यादा सुपरहिट रहा.

कंगना रनौत की फिल्म तनु वेड्स मनु का गाना जुगनी तो आप सब को अच्छा लगा ही होगा.

सैफ अली खान स्टार्टर फिल्म एजेंट विनोद का गाना पुंगी बहुत ज्यादा पसंद किया गया था.

फिल्म आर राजकुमार का गाना गंदी बात दर्शकों के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय हुआ था.

फिल्म तेवर का गाना मैडमियां भी लोगों ने खूब पसंद किया था.

राउडी राठौर का गाना चिंता ता चिता चिता भी फैंस द्वारा खूब पसंद किया गया था.


<-- ADVERTISEMENT -->

Birthday Special

Celebs Gossips

Mika Singh

Post A Comment:

0 comments: