10 साल छोटे पति संग इस आलीशान घर में रहती हैं प्रियंका, अंदर से ऐसा दिखता है 7 बेडरूम वाला घर - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

10 साल छोटे पति संग इस आलीशान घर में रहती हैं प्रियंका, अंदर से ऐसा दिखता है 7 बेडरूम वाला घर

10 साल छोटे पति संग इस आलीशान घर में रहती हैं प्रियंका, अंदर से ऐसा दिखता है 7 बेडरूम वाला घर

<-- ADVERTISEMENT -->


प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड सिंगर और अभिनेता निक जोनस के साथ शादी की. उन्होंने इसी साल जनवरी में अमेरिका के एनसिनो में एक आलीशान घर खरीदा है. कपल ने अपने नए घर की खूबसूरत तस्वीरें अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर की. यह घर लगभग 3 एकड़ में फैला हुआ है.

priyanka-chopra-new-luxury-house-inside-pics

निक और प्रियंका का घर बहुत खूबसूरत है, जिसके बाहर प्रकृति का खूबसूरत नजारा है. इस घर में 7 बेडरूम के अलावा 11 बाथरूम है. यह घर सभी सुख-सुविधाओं से लैस है. इस घर में जिम, मूवीथिएटर, गेमरूम, इंडोर बास्केटबॉल कोर्ट, इंफिनिटी पूल, लॉन और अलग से बैठने की व्यवस्था भी है.

priyanka-chopra-new-luxury-house-inside-pics

न्यूज वेबसाइट के मुताबिक इसकी कीमत 20 मिलीयन डॉलर यानी लगभग 142 करोड़ रुपए है. प्रियंका के इस घर में कारों के लिए अंडरग्राउंड गैराज की सुविधा भी है. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी दिसंबर 2018 में जोधपुर के उम्मेद भवन में हुई थी.

priyanka-chopra-new-luxury-house-inside-pics

प्रियंका चोपड़ा आखिरी बार फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आई थी जिसमें उनके साथ फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी थी. हालांकि उनकी यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.

priyanka-chopra-new-luxury-house-inside-pics


priyanka-chopra-new-luxury-house-inside-pics


priyanka-chopra-new-luxury-house-inside-pics


priyanka-chopra-new-luxury-house-inside-pics


priyanka-chopra-new-luxury-house-inside-pics


priyanka-chopra-new-luxury-house-inside-pics


priyanka-chopra-new-luxury-house-inside-pics



<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Priyanka Chopra

Post A Comment:

0 comments: