प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड सिंगर और अभिनेता निक जोनस के साथ शादी की. उन्होंने इसी साल जनवरी में अमेरिका के एनसिनो में एक आलीशान घर खरीदा है. कपल ने अपने नए घर की खूबसूरत तस्वीरें अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर की. यह घर लगभग 3 एकड़ में फैला हुआ है.
निक और प्रियंका का घर बहुत खूबसूरत है, जिसके बाहर प्रकृति का खूबसूरत नजारा है. इस घर में 7 बेडरूम के अलावा 11 बाथरूम है. यह घर सभी सुख-सुविधाओं से लैस है. इस घर में जिम, मूवीथिएटर, गेमरूम, इंडोर बास्केटबॉल कोर्ट, इंफिनिटी पूल, लॉन और अलग से बैठने की व्यवस्था भी है.
न्यूज वेबसाइट के मुताबिक इसकी कीमत 20 मिलीयन डॉलर यानी लगभग 142 करोड़ रुपए है. प्रियंका के इस घर में कारों के लिए अंडरग्राउंड गैराज की सुविधा भी है. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी दिसंबर 2018 में जोधपुर के उम्मेद भवन में हुई थी.
प्रियंका चोपड़ा आखिरी बार फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आई थी जिसमें उनके साथ फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी थी. हालांकि उनकी यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.
Post A Comment:
0 comments: