इन अभिनेत्रियों ने निभाया खुद से बड़ी उम्र के अभिनेताओं की मां का किरदार - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

इन अभिनेत्रियों ने निभाया खुद से बड़ी उम्र के अभिनेताओं की मां का किरदार

इन अभिनेत्रियों ने निभाया खुद से बड़ी उम्र के अभिनेताओं की मां का किरदार

<-- ADVERTISEMENT -->


बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे होते हैं जो किसी भी तरह का किरदार निभाने को तैयार हो जाते हैं. कई बार तो अभिनेत्रियों को खुद से उम्र में बड़े अभिनेताओं की मां तक का किरदार निभाना पड़ा है. आज हम आपको ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे हैं.

bollywood-this-actress-playing-roll-mother-is-very-fantastic

शेफाली शाह

शेफाली शाह ने 44 साल की उम्र में खुद से 5 साल बड़े अक्षय कुमार की मां का किरदार निभाया था. शेफाली शाह ने फिल्म वक्तः द रेस अगेंस्ट टाइम ने यह भूमिका निभाई थी.

राखी गुलजार

bollywood-this-actress-playing-roll-mother-is-very-fantastic

एक समय राखी गुलजार अमिताभ बच्चन की प्रेमिका के किरदार में फिल्मों में नजर आती थी. लेकिन फिल्म शक्ति में राखी गुलजार खुद से उम्र में 5 साल बड़े अमिताभ की मां के किरदार में नजर आई.

रीमा लागू

bollywood-this-actress-playing-roll-mother-is-very-fantastic

रीमा लागू ने ज्यादातर फिल्मों में मां का किरदार निभाया. लेकिन रीमा लागू ने श्रीमान आशिक में खुद से उम्र में 5 साल बड़े ऋषि कपूर की मां की भूमिका अदा की थी.

सुप्रिया कार्निक

bollywood-this-actress-playing-roll-mother-is-very-fantastic

सुप्रिया कार्निक ने फिल्म यादें में रितिक रोशन की मां की भूमिका निभाई थी, जो उनसे उम्र में 1 साल बड़े थे.

हिमानी शिवपुरी

bollywood-this-actress-playing-roll-mother-is-very-fantastic

हिमानी शिवपुरी ने फिल्म बीवी नंबर वन में सलमान खान की मां का किरदार निभाया था.

वहीदा रहमान

bollywood-this-actress-playing-roll-mother-is-very-fantastic

वहीदा रहमान अमिताभ बच्चन से उम्र में केवल 4 साल बड़ी है. लेकिन फिर भी कुछ फिल्मों में उन्होंने अमिताभ की मां की भूमिका निभाई.


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: