पहली सर्जरी से बिगड़ा सलमान की हीरोइन का चेहरा, दूसरी सर्जरी से चमक गई किस्मत, अब दिखती है हूर जैसी - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

पहली सर्जरी से बिगड़ा सलमान की हीरोइन का चेहरा, दूसरी सर्जरी से चमक गई किस्मत, अब दिखती है हूर जैसी

पहली सर्जरी से बिगड़ा सलमान की हीरोइन का चेहरा, दूसरी सर्जरी से चमक गई किस्मत, अब दिखती है हूर जैसी

<-- ADVERTISEMENT -->


ayesha takia

बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियों ने खूबसूरती बढ़ाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लिया है. कई ऐसी अभिनेत्रियां है जिनकी किस्मत सर्जरी के बाद चमक उठी. ऐसी ही 1 एक्ट्रेस है जिसने पहली सर्जरी करवाई तो उसका चेहरा बिगड़ गया. लेकिन इसके बाद दूसरी सर्जरी से उसकी किस्मत चमक गई. अब ये अभिनेत्री हूर की परी जैसी दिखने लगी है.

ayesha takia

यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि आयशा टाकिया हैं जिन्होंने 2017 में अपने लिप्स की सर्जरी करवाई थी. हालांकि उनकी सर्जरी की वजह से उनका चेहरा बिगड़ गया. इस वजह से लोगों ने उनका काफी मजाक भी उड़ाया था. लेकिन कुछ समय पहले ही उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही है.

ayesha takia

ऐसी खबर है कि आयशा टाकिया ने दोबारा से अपने लिप्स की सर्जरी करवाई जिस वजह से उनकी खूबसूरती में चार चांद लग गए. उनकी किस्मत चमक उठी है. आयशा टाकिया की यह तस्वीरें देखकर लोग हैरान रह गए.

ayesha takia

बता दें कि आयशा टाकिया को आखिरी बार फिल्म मोड में देखा गया था, जो 2011 में रिलीज हुई थी. आयशा टाकिया ने 2009 में शादी कर ली. शादी के बाद में उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली. आयशा टाकिया का एक बेटा भी है जिसका नाम मिकाईल है.


<-- ADVERTISEMENT -->

Ayesha Takia

Birthday Special

bollywood celebs

Post A Comment:

0 comments: