बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु ने करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी की. जैसा कि आप सब जानते हैं कि शादी से पहले बिपाशा बसु ने कई सालों तक बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम को डेट किया था. लेकिन किसी वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया और जॉन अब्राहम ने गुपचुप तरीके से प्रिया रुचाल के साथ शादी कर ली.
जॉन अब्राहम की शादी के बाद बिपाशा ने कहा था कि उन्हें इस बारे में कुछ भी नहीं पता था और इस खबर से वह बुरी तरह से टूट गई थी. हालांकि बाद में उन्होंने खुद को संभाल लिया और कुछ समय बाद उन्होंने करण सिंह ग्रोवर को जीवन साथी बना लिया. बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर की जोड़ी लोगों को बहुत अच्छी लगती है और यह कपल आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोरता है.
कुछ समय पहले एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें सिंदूर खेला की रस्म के दौरान करण सिंह ग्रोवर ने बिपाशा की मांग में सिंदूर भरा था. लेकिन करण सिंह ग्रोवर से इस दौरान एक गलती हो गई. वीडियो में साफ दिख रहा था कि करण बिपाशा की मांग पर उल्टा सिंदूर लगाते हुए नजर आ रहे हैं. तभी एक शख्स उनका हाथ पकड़ कर सीधा सिंदूर लगवाता है.
इस वीडियो में आगे देखा गया कि इसके बाद बिपाशा करण सिंह ग्रोवर के गालों पर सिंदूर लगाती है. इस वीडियो को लोगों ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया. अगर करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दोनों को आखिरी बार फिल्म अलोन में एक साथ देखा गया था, जो 2015 में रिलीज हुई थी.
Post A Comment:
0 comments: