28 अप्रैल को खबर मिली कि बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके अगले दिन उनके निधन की खबर ने सबको सदमे में डाल दिया. इसके बाद 29 अप्रैल को ही अस्पताल में ऋषि कपूर को भी भर्ती कराया गया जिसके अगले दिन उनके निधन की खबर आ गई. बॉलीवुड के दो दिग्गज सितारों के निधन से हर कोई सदमे में आ गया.
गुरुवार को फिर से यह खबर आई कि नसीरुद्दीन शाह को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिससे लोगों के मन में शंका होने लगी. हालांकि बाद में नसीरुद्दीन शाह के करीबियों ने इस खबर का खंडन कर दिया तो लोगों ने राहत की सांस ली.
नसीरुद्दीन शाह के बेटे विवान शाह ने ट्वीट कर लिखा- सब ठीक है, बाबा एकदम ठीक है. उनके स्वास्थ्य को लेकर जो बातें की जा रही है वह झूठी है, अफवाह हैं. साथ ही उन्होंने इरफान और चिंटू जी के लिए प्रार्थना भी की. वह दोनों को बहुत याद कर रहे हैं. उन्होंने दोनों परिवारों के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. हम बहुत दुखी हैं. उनके जाने से महान क्षति हुई है.
बता दें कि इरफान खान और ऋषि कपूर के निधन के बाद केवल नसीरुद्दीन शाह के अस्पताल में भर्ती होने की खबर ही नहीं आई. बल्कि धर्मेंद्र और बप्पी लहरी की तबीयत खराब होने की अफवाहें भी काफी वायरल हुईं.
Post A Comment:
0 comments: