102 साल पुरानी कपूर हवेली अभी भी है पाकिस्तान में मौजूद, ऋषि कपूर मरने से पहले जाना चाहते थे वहां - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

102 साल पुरानी कपूर हवेली अभी भी है पाकिस्तान में मौजूद, ऋषि कपूर मरने से पहले जाना चाहते थे वहां

102 साल पुरानी कपूर हवेली अभी भी है पाकिस्तान में मौजूद, ऋषि कपूर मरने से पहले जाना चाहते थे वहां

<-- ADVERTISEMENT -->


बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का गुरुवार को निधन हो गया. उनके निधन से भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में मौजूद उनके प्रशंसक दुखी हो गए. पाकिस्तान में भी उनको काफी पसंद किया जाता था. ऋषि कपूर के निधन पर पाकिस्तान के कई दिग्गजों ने शोक व्यक्त किया.

ishi kapoor

कपूर हवेली अभी भी पाकिस्तान के पेशावर में है. पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार में कपूर हवेली स्थित है. ऋषि कपूर के दादा और महान अभिनेता पृथ्वीराज कपूर का जन्म इसी हवेली में हुआ था. बता दें कि इस हवेली को 2018 में म्यूजियम बना दिया गया, जिसे पहले कपूर हवेली के नाम से जाना जाता था.

ishi kapoor

इस हवेली का निर्माण 1918-1922 के बीच हुआ था. इसे पृथ्वीराज कपूर के पिता बशेश्वरनाथ ने बनवाया था, जो सब इंस्पेक्टर थे. यह हवेली एक समय बेहद आलीशान दिखती थी जिसमें 40-50 कमरे थे. यह हवेली 5 मंजिल की थी. हालांकि भूकंप के कारण आई दरारों की वजह से बाद में से इसके ऊपरी तीन मंजिल ध्वस्त कर दिए गए.

ishi kapoor

ऋषि कपूर ने 2017 में एक ट्वीट कर लिखा था- मैं 65 साल का हूं और मरने से पहले पाकिस्तान देखना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे अपनी जड़े देखें.


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Rishi Kapoor

Post A Comment:

0 comments: