बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा हिंदी फिल्मों के अलावा साउथ फिल्मों में भी काम करती है. हाल ही में उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया. उनका कहना है कि कास्टिंग काउच हर जगह मौजूद है. अदा शर्मा से पहले कई और सितारे दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी कास्टिंग काउच को लेकर अपने अनुभव को शेयर कर चुके हैं.
अदा शर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कास्टिंग काउच कोई ऐसी चीज नहीं है जो दक्षिण या उत्तर में ही मौजूद हो. यह ऐसी चीज है जिसके बारे में दुनिया भर में बाात की जाती है. अदा शर्मा ने आगे बताया कि आपके पास दो विकल्प हैं कि आपको इसे स्वीकार करना है या नहीं. आप चाहे तो नहीं भी कर सकते हैं.
बता दें कि अदा शर्मा आखिरी बार फिल्म बाईपास रोड में नजर आई थी जिसमें उनकी एक्टिंग की काफी सराहना हुई. अदा शर्मा के पास फिलहाल फिल्म मैन टू मैन है.
इस फिल्म में अभिनेता नवीन कस्तूरिया भी मुख्य भूमिका में होंगे, जो एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाते हैं जिसको अदा शर्मा से प्यार हो जाता है और वह उनसे शादी कर लेता है. लेकिन शादी के बाद उनको ऐसा एहसास होता है कि वह पहले एक आदमी था जो अब सर्जरी करवाने के बाद औरत बनती है.
Post A Comment:
0 comments: