बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं. रणबीर कपूर काफी ट्रोल हो रहे हैं. दरअसल रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर का कुछ दिनों पहले ही देहांत हुआ. लेकिन फिर भी रणबीर कपूर अपनी मां नीतू कपूर के साथ रहने की जगह अलग घर में रह रहे हैं. इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब रणबीर आलिया के साथ पापा की तेरहवीं में पहुंचे थे.
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- क्या इस समय भी आलिया जरूरी है. बता दें कि जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है तब से रणबीर और आलिया एक साथ ही टाइम स्पेंड कर रहे हैं. बता दें कि ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को सुबह निधन हो गया. वह कैंसर से पीड़ित थे.
जब ऋषि कपूर के निधन की खबर उनके फैंस को मिली तो हर कोई दुख दुखी हो गया. फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी. ऋषि कपूर की अंतिम यात्रा में बहुत कम लोग ही शामिल हुए थे. लगभग 20 लोगों को उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति मिली थी.
अगर रणबीर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही आलिया भट्ट के साथ ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया और मोनी रॉय जैसे सितारे भी होंगे. वहीं आलिया भट्ट के पास भी कई फिल्में हैं.
Post A Comment:
0 comments: