मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. कपिल शर्मा का कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो काफी पॉपुलर होता जा रहा है. लेकिन कुछ दिनों पहले कपिल शर्मा ने अपने शो से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि आखिर क्यों नवजोत सिंह सिद्धू उनका शो छोड़कर चले गए. कपिल ने इस राज से पर्दा उठा दिया.
कुछ दिनों पहले कपिल शर्मा के शो पर फिल्म पागलपंती की स्टारकास्ट फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची थी. इस दौरान अनिल कपूर, अरशद वारसी, जॉन अब्राहम और उर्वशी रौतेला जैसे सितारे कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे, जहां सभी सितारों ने जमकर खूब मस्ती की.
इसी दौरान कपिल शर्मा ने मजाकिया अंदाज में बताया कि आखिर क्यों नवजोत सिंह सिद्धू उनका शो छोड़कर चले गए. दरअसल, कपिल शर्मा फिल्म के कलाकारों के साथ हंसी मजाक कर रहे थे. वह उर्वशी रौतेला, अनिल कपूर और अरशद से बातचीत कर रहे थे. तभी उन्होंने बातों ही बातों में बता दिया कि नवजोत सिंह सिद्धू उनके शो में वापस क्यों नहीं आए.
दरअसल, अनिल कपूर ने मजाक में कपिल से कहा- उर्वशी रौतेला को देखकर आपके जज्बात सामने आ जाते हैं. इसके बाद कपिल शर्मा कहते हैं- उर्वशी आपका जादू चल रहा है. आपने तपस्या भंग कर दी. आपको पता है कि जब पिछली बार आप आई थी तो नवजोत सिंह सिद्धू आपके साथ चले गए थे. लेकिन वह अभी तक वापस लौटकर नहीं आए हैं. इसके बाद सब लोग जोर-जोर से हंसने लगे.
Post A Comment:
0 comments: