धड़ाधड़ कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है शाहरुख खान की 'पठान' - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

धड़ाधड़ कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है शाहरुख खान की 'पठान'

धड़ाधड़ कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है शाहरुख खान की 'पठान'

<-- ADVERTISEMENT -->

Paulo Coelho-Shahrukh Khan

Paulo Coelho-Shahrukh Khan: फेमस ऑर्थर पाउलो कोएल्हो भी शाहरुख खान की 'पठान' के दीवाने हो गए हैं। चार साल बाद शाहरुख खान की बॉलीवुड में वापसी रंग दिखा रही है। देश ही नहीं, विदेश में भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। अब फेमस ऑर्थर पाउलो कोएल्हो ने भी सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफो के पुल बांधे हैं। फेमस ऑर्थर पाउलो कोएल्हो ने शाहरुख को किंग, लेजेंड और फ्रेंड कहा, लेकिन इन सबसे ऊपर एक बेहतरीन एक्टर बताया, जोकि एक एक्टर सुनने की ख्वाहिश रखता है। यही नहीं बल्कि पाउलो कोएल्हो ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जो मन्नत के बाहर जुटी फैंस की भीड़ का है। 

उन्होंने लिखा 'किंग। लेजेंड। दोस्त। लेकिन इन सबसे ऊपर, ग्रेट एक्टर। (उन लोगों के लिए जो वेस्ट में उन्हें नहीं जानते हैं, मैं स्ट्रॉन्ग्ली सजेस्ट करता हूं 'माई नेम इज खान और आई एम नॉट ए टेरेरिस्ट)।' इस ट्वीट में पाउलो ने (SRK) की मूवी 'माई नेम इज खान' का भी जिक्र किया है। जिसे यह साफ जाहिर होता है कि पाउलो भी शाहरुख की हर एक फिल्म देखते हैं। ब्राजील के नॉवलिस्ट के मुंह से अपनी तारीफ सुनकर जाहिर सी बात है कि किंग खान का दिल भी बाग-बाग हो गया है। पाउलो के मुताबिक, (Pathaan) किंग खान की बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक फिल्म है। पाउलो के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए शाहरुख ने भी ट्वीट किया, 'तुम हमेशा बहुत दयालु हो मेरे दोस्त। चलो जल्दी से जल्दी मिलते हैं !! ब्लेस यू।'

यह पहली बार नहीं है जब ऑर्थर पाउलो कोएल्हो (Paulo Coelho) ने 'माई नेम इज खान' में (Shahrukh Khan) और उनकी एक्टिंग की तारीफ की है। साल 2017 में पाउलो ने शाहरुख को फिल्म के 7 साल पूरे होने पर बधाई दी थी। इसके साथ ही उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था, जिसमें लिखा था- 'उनकी पहली (और सिर्फ) फिल्म जो मैंने देखी, 'माई नेम इज खान' थी। ना सिर्फ मूवी शानदार थी, बल्कि शाहरुख ऑस्कर के हकदार थे, अगर हॉलीवुड Manipulated नहीं होता।' पाउलो की इस बात पर शाहरुख खान ने पाउलो कोएल्हो को थैंक्यू कहा था। उन्होंने जवाब में लिखा था, 'आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। मेरी अगली जर्नी पर्सनली आपसे मिलने की कोशिश करना है। आपको प्यार।'



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: