
वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा के लुक की बात करें तो एक्टर व्हाइट कलर की पैंट के साथ पर्पल कलर की फुल स्लीव टी-शर्ट में दिखे। लोगों को दुल्हनियां इतना सादापन अच्छा नहीं लगा खरी खोटी सुनाने लगे। एक ने कहा कि शादी के बाद ऐसे सफेद कपड़े पहनना ठीक नहीं है।
एक यूजर ने लिखा- इन्हें फैशन सूझता है। हर वक्त। न मंगलसूत्र न ही सिंदूर। पागल लगते हैं।
एक ने कहा कि ये अभी भी कुंवारे लगते हैं ऐसा क्यों। वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी जल्द ही साउथ स्टार राम चरण के साथ फिल्म 'आरसी-15' में नजर आने वाली हैं, जिसकी शूटिंग जोरो शोरो से चल रही है। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा शंशाक खेतान की फिल्म योद्धा की शूटिंग में बिजी हैं।
Post A Comment:
0 comments: