बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जरीन खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जरीन खान सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. जरीन खान को बॉलीवुड में सलमान खान ने लॉन्च किया था. सलमान खान ने जरीन खान को की फिटनेस ट्रेनिंग के दौरान भी मदद की थी.
जरीन खान ने एक बार चौंकाने वाला खुलासा किया था. जरीन खान ने अपनी पहली फिल्म वीर को लेकर अपने अनुभवों को शेयर किया. जरीन खान ने बताया कि फिल्म वीर में काम के दौरान मैं हमेशा सलमान को देखती रहती थी. मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि मैं सच में सलमान के साथ काम कर रही हूं.
जरीन खान ने कहा था कि मुझे इस बात पर बिल्कुल यकीन नहीं हो रहा था कि सलमान मेरे सामने है. यह मेरे लिए सपने की तरह था. बता दें कि जरीन खान और सलमान की फिल्म वीर बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. हालांकि जरीन खान की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी.
जरीन खान ने इसके बाद कुछ फिल्मों में काम किया. लेकिन वह बॉलीवुड में बहुत ज्यादा सफलता हासिल नहीं कर पाई. जरीन खान इन दिनों अपनी मां, बहन और दादी के साथ मुंबई में रह रही है.
Post A Comment:
0 comments: