फिल्म कभी खुशी कभी गम बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी जिसमें अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे बड़े सितारे शामिल थे. यह मल्टीस्टारर फिल्म थी. इस फिल्म में वहीदा रहमान भी शामिल हो सकती थी. वहीदा रहमान इस फिल्म में पहले अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाने वाली थी.
लेकिन उनके पति कमलजीत का निधन हो गया जिसकी वजह से वो यह फिल्म नहीं कर पाई थी. इसके बाद यह किरदार अभिनेत्री अचला सचदेव ने निभाया था. वहीदा रहमान ने पति की मौत के बाद फिल्मों में फिर से वापसी की और कई हिट फिल्में दी.
वहीदा रहमान ने भले ही फिल्म कभी खुशी कभी गम में अमिताभ बच्चन की मां का किरदार ना निभा पाया हो. लेकिन उन्होंने फिल्म अदालत, त्रिशूल और नमक हलाल में अमिताभ बच्चन की मां की बेहतरीन भूमिका निभाई.
वहीदा रहमान एक समय वहीदा रहमान बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार थीं. उनकी खूबसूरती का हर कोई दीवाना हुआ करता था. वहीदा रहमान ने अपने करियर में बड़े-बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया. हिंदी सिनेमा में उनका योगदान अतुलनीय है.
Post A Comment:
0 comments: