Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

जगजीत सिंह के आसपास भी रहना पसंद नहीं करते थे स्टूडेंट्स, जाने क्यों गजल के बीच में सुना देते चुटकुले

जगजीत सिंह के आसपास भी रहना पसंद नहीं करते थे स्टूडेंट्स, जाने क्यों गजल के बीच में सुना देते चुटकुले

<-- ADVERTISEMENT -->




देशभर में लॉकडाउन है. हर कोई घर में रहने को मजबूर है. सिनेमा भी पूरी तरह से ठप पड़ा है. ऐसे में सितारे अपने पुराने किस्से और कहानियां फैंस को बता रहे हैं. जगजीत सिंह का भी एक किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं. जगजीत सिंह जालंधर के डीएवी कॉलेज में पढ़ते थे और वह हॉस्टल में रहा करते थे. लड़के उनके आसपास के कमरों में रहना पसंद नहीं करते थे, क्योंकि जगजीत सिंह सुबह 5 बजे उठकर 2 घंटे रियाजज करते थे. वह ना तो खुद सोते थे और उनकी वजह से आसपास के कमरे में रहने वाले लड़कों की भी नींद खराब होती थी.

jagjit-singh-throwback-life

बहुत कम लोगों को ही यह जानकारी होगी कि जगजीत सिंह को ऑल इंडिया रेडियो के जालंधर स्टेशन में उप शास्त्रीय गायन की शैली में फेल कर दिया था. जगजीत सिंह से जुड़ा एक मजेदार किस्सा है. एक बार जब सुभाष घई और जगजीत सिंह अपने-अपने विश्वविद्यालयों की तरफ से एक महाविद्यालय युवा उत्सव में भाग लेने बेंगलुरु गए थे.

jagjit-singh-throwback-life

सुभाष घई ने सत्या सारन को बताया था कि रात 11:00 बजे जगजीत का नंबर आया. माइक पर जब उद्घोषक ने घोषणा की कि पंजाब यूनिवर्सिटी का विद्यार्थी शास्त्रीय संगीत गाएगा तो वहां मौजूद लोग हंसने लगे, क्योंकि उनकी नजर में पंजाब तो भंगड़ा के लिए जाना जाता था.

jagjit-singh-throwback-life

jagjit-singh-throwback-life

सुभाष घई ने सत्या सारन को बताया जैसे ही जगजीत स्टेज पर आए लोग सीटी बजाने लगे. मैं सोच रहा था कि वह बुरी तरह से फ्लॉप होने वाले हैं. उन्होंने आंख बंद करके आलाप लेना शुरू किया और वह गाने लगे. धीरे-धीरे जैसे जादू हुआ. उनका संगीत सुनते ही वहां तालियां बजने लगी. जब उन्होंने संगीत खत्म किया तो इतनी जोर से तालियां बजी कि मेरी आंखों में आंसू आ गए.

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: